कोरोना संकट: गोपालगंज के कटेया में फिर मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। कोरोना का कहर प्रखंड में बढ़ने लगा है।शनिवार को 8 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गया है। विदित हो कि विगत 7 जुलाई को गौरा बाजार में कैम्प लगाकर 89 ब्यक्तियों का सेम्पलिंग किया गया था।जिसमे 8 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।सभी संक्रमित मरीज युवा वर्ग के है,जो 22 से 33 आयु वर्ग के बीच बताए जा रहे है।जिसमे 7 मरीज गौरा बाजार एवं 1 मरीज बेलाडीह गांव का है।एक साथ 8 मरीजों के मिलने से क्षेत्र के लोगो मे कोरोना संक्रमण को ले दहशत ब्याप्त हो गया है। वहीं सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि गौरा बाजार को पहले ही बंद कराया जा चुका है।साथ ही आस पास के क्षेत्र को सील किया जाएगा एवं लकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह