राष्ट्रनयक न्यूज।
मांझी (सारण)। बुधवार को मांझी एकमा मुख्य मार्ग पर चकिया गांव के समीप बन रहे डायवर्सन में एक बाइक सवार करीब 15 फीट नीचे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाल कर मांझी पीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया। दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार एवं विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने के कारण रोड के बीचो-बीच बड़ा सा गड्ढा खोदकर डायवर्सन का काम किया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है। जिस कारण अक्सर यहां हादसा होता रहता है। यहाँ डायवर्सन के दोनों तरफ खतरे का संकेतक नही दिया गया है। लोग समतल समझकर तेज गति से आते हैं और इसमें लुढ़क जाते हैं। आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले इसी डायवर्सन की वजह से एक बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी