पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान तकरीबन दो हजार लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बड़ी मुसहर टोली में अवैध महुआ शराब चुलाई की जा रही है तो वरीय पदाधिकारियों को सुचित करते हुए एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी