राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन संघ तथा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले इसुआपुर में एसएस 90 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रदेश सचिव गीता सागर राम ने किया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस तथा ग्रामीण बैंक इसुआपुर को भी बंद कराया। इस बाबत गीता सागर राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अहंकार तथा गलत नीति से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गया है। श्रम कानून में संशोधन कर मजदूरों के हक को मारा जा रहा है। वहीं निजीकरण कर देश को उद्योगपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। महंगाई चरम पर है गरीब भूखों मर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों की छटनी देश की सबसे बड़ी समस्या है। साथ ही रूस और यूक्रेन के युद्ध से लगता है की पूरी दुनिया तबाह होने वाली है। इसको रोकने हेतु केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिये हम सब सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने कहां की नरेंद्र मोदी को इन सब विषयों पर ध्यान देना चाहिए तथा महंगाई और युद्ध को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए नहीं तो हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे। इस बीच लगभग दो घण्टे तक आंदिलन कारियों ने एस एच 90 को जाम रखा.वही थाना प्रशासन निष्क्रिय दिखा। आंदोलन में मिंटू कुमार, गंगासागर राम, प्रदीप कुमार, कालिदास, परशुराम महतो, मंजू देवी कविता देवी ममता देवी, चंद्रमा राय ,अब्दुल रजाक अंसारी ,अफरोज आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा