अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे लगे युवाओ के लिए मुसेहरी में ई लाइब्रेरी शीघ्र स्थापित की जाएगी। इसके माध्यम से स्थानीय व आस पड़ोस के युवा अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुगमता से कर सकेंगे, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कही। वे अपने पैतृक गांव जलालपुर सारण के मुसेहरी में अपने पिताजी स्व महेश्वर प्रसाद के पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में ऑफलाइन मे प्रतियोगी पुस्तकें भी रहेंगी, वहीं ई लाइब्रेरी के माध्यम से मैं और मेरे सहयोगी मित्र जो प्रशासनिक सेवा में हैं वे ऑनलाइन क्लास लेकर युवाओं को प्रोत्साहित व मार्गदर्शन भी करेंगे। इसके लिए उनसे स्थानीय युवाओं ने इस बावत मांग की। युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी जिज्ञासु हैं। आपके जिज्ञासा और प्रतिभा को देखते हुए मुसेहरी में महेश्वर प्रसाद मेमोरियल लाइब्रेरी शीघ्र स्थापित की जाएगी। इसके पहले उन्होंने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी में महेश्वर प्रसाद स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रतिभा को पहचान कर किसी मंच पर पुरस्कृत किया जाता है तो बच्चों का उत्साह दुगुना हो जाता है।
उत्साह और प्रोत्साहन के अभाव में और उचित पहचान के अभाव में बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं,उनकी प्रतिभा आगे नहीं निकल पाती है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांवो मे आबादी के85%प्रतिशत बच्चे सरकारी विद्यालयों मे पढते हैं और उन्हें बेहतरी करने का कार्य भी हम सभी का है। उन्होंने बताया कि महेश्वर प्रसाद स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा और सम्होता पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से वर्ग 5 तथा 8 के दो-दो उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की। डी ईओ अजय कुमार सिंह ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। कार्यकम का संचालन रंजन श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जहानाबाद के जेलर अवनीश कुमार, कुशीनगर उत्तर प्रदेश में चकबंदी कमिशनर आलोक कुमार , शिक्षक नेता दिनेश सिंह, डीएम साहब की माताजी इंदु श्रीवास्तव, बी ई ओ राजेन्द्र राम, शिक्षक नेता सुनील तिवारी, शिक्षक नेता डा राजेश कुमार यादव, उप प्रमुख संजय यादव ,अखिलेश्वर पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक रामलायक सिंह, रघुनाथ यादव, पवन श्रीवास्तव, नवीन कुमार श्रीवास्तव, मनु कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक पेय जल झारखंड सरकार आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, रामबाबू यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, दिलीप सिंह, डा धनंजय पांडेय, कामाख्या नारायण यादव, प्रवीण कुमार, रामजी तिवारी विद्यार्थी, बसन्त कुमार प्रसाद, मुकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा