संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के कोल्लूआ ब्रह्म बाबा के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।वही यज्ञ भी अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। पांचवे दिन के संगीतमय भागवत कथा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी भीड़ उमड़ी रही।जहाँ सभी लोगों ने व्यासपीठ से पंडित दीनानाथ जी महाराज के श्रीमुख से कथा का आनंद लिया।पांचवे दिन की कथा में सारण निकाय चुनाव के विधान परिषद प्रत्याशी इंजिनियर सच्चिदानंद राय, सहाजितपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय ओझा,बनियापुर भाग 03 के जिलापार्षद प्रतिनिधि मनोरंजन ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति बनी रही।पूजा स्थल पर भगवत कथा एवं भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।कड़ी धूप एवं गर्मी के बावजूद भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।आयोजन समिति की सदस्यों ने बताया कि यज्ञ 28 मार्च तक चलेगा।यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुती एवं महा भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।यज्ञ को सफल बनाने में आयोजन समिति के संजीव ओझा,अवधकिशोर ओझा,आनंद ओझा,मेवालाल पंडित,अजय मिश्रा,पिंटू मिश्रा,मुन्ना ओझा सहित सभी सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा