संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लगातार चार दिनों की बंदी के बाद बुधवार को बैंक खुलने पर लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर ग्राहकों की भीड़ दोपहर बाद तक बैंको में जुटी रही। मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा, चेतन छपरा शाखा, ग्रामीण बैंक बनियापुर शाखा, सहित कई अन्य बैंको में पुरे दिन ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान बैंकिंग कार्यो के निष्पादन को लेकर ग्राहकों के बीच धकका-मुक्की भी होती रही। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाये और बुजुर्गो को झेलनी पड़ी। मालूम हो की 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार, 27 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी तथा 28- 29 मार्च को बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल की वजह से बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहे। जिससे ग्राहकों के बैंकिग कार्य प्रभावित रहे। इस दौरान व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि पीएनबी चेतन छपरा के शाखा प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, ग्रामीण बैंक बनियापुर के शाखा प्रबंधक अमित राय आदि ने बताया कि ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रख अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिसके बाद दोपहर तक ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया।साथ ही सामान्य रूप से लेन-देन का कार्य निर्धारित समय तक सुचारू ढंग से चलता रहा। इस बीच लगातर चार दिनों की बंदी को लेकर कई बैंकों में कैश की किल्लत भी देखी गई।
फ़ोटो(बैंक एवं एटीएम केंद्र पर जुटी ग्राहकों की भीड़)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी