संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के एनएसएस इकाई द्वारा चयनित ग्राम खेदू छपरा में चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य योगेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रचार्य योगेंद्र पांडेय एवं शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर कविंद्र नाथ ओझा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद स्वयंसेवको द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर काशीनाथ राय ने शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह में राजश्री ने अपनी लोक गायकी से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जबकि मंच संचालन डॉ रविंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। स्वयंसेवको में मनु सिंह, कुणाल सिंह, अमित सिंह, श्रेया, निकिता, स्नेहा, श्रुति कुमारी, स्वाती कुमारी आदि मौजूद थे।
फ़ोटो(समापन समारोह में उपस्थित प्रचार्य एवं अन्य)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा