राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मेला बाजार में बीते 23 मार्च को दलित के 10 घुर जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण का विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट में बुधवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में गोपालवाड़ी गांव निवासी हीरालाल राम पिता स्व रामेश्वर राम ने बताया कि उनकी 10 घुर जमीन रजिस्ट्री कराई गई है उस पर मशरक तख्त गांव निवासी केशव प्रसाद साह,संजय प्रसाद साह, सत्येन्द्र प्रसाद साह,मनोज प्रसाद साह के द्वारा कब्जा करने के नियत से पहले विवाद किया गया वही उस पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जिसको रोकने पर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की जानें लगी और धमकी दी गई कि चुपचाप रहोगे तो ठीक नही तों जान से मार देंगे। मामले में थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत मारपीट के विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा