राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा- राजन गिरी द्वारा जारी पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो द्वारा एकमा प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और सभी संकुल संचालकों निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने संकुल आधीन संबंधित विद्यालय में शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:00 से, स्मार्ट क्लास में बच्चों को बैठाकर प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण दिखाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों का कार्यक्रम में भाग लेते हुए फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से विभागीय पदाधिकारियों को भेजेंगे। श्री महतो ने बताया है कि स्कूलों के एचएम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कितने विद्यालयों के कितने बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लिए। उसका प्रतिवेदन शाम 5:00 बजे शाम तक व्हाट्सएप के माध्यम से समेकन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे I इसके लिए माई जीओवी ऐप डाउनलोड करेंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर सारी जवाबदेही संबंधित प्रधानाध्यापक की होगी। उधर उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर की प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह और स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक कमल कुमार सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण और बच्चों को दिखाने संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा