राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण (संजय पांडेय)। पोषण माह अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। बीडीओ नीलकमल एवं सीडीपीओ कुमारी देवमणी ने संयुक्तरूप से फीता काटकर कर विधिवत मेला का उद्घाटन किया। मेले में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों देना जरूरी है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ ने कहा कि शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस पोषण मेला में व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी की एवं रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन बीडीयो एवं सीडीपीओ द्वारा कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक सहित हेल्थ मैनेजर सहित सभी कर्मी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी