राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक लगातार समाज की सेवा के प्रति समर्पित रहा है। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधुनिक सुविधा युक्त वाहन के माध्यम से शिविर लगाकर गरीब असहाय को निःशुल्क आंख जांच की जा रही है। उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मंगलवार को वार्ड संख्या 34 में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक के तत्वधान में निःशुल्क आंख जांच शिविर का उद्घाटन के अवसर पर कही। शिविर का आयोजन पूर्व वार्ड पार्षद डा. संतोष कुमार शर्मा एवं पूर्व नगर निगम प्रत्याशी कुंती देवी के सौजन्य से किया गया था। विधायक ने अपने संबोधन में इसके लिए उन्होंने पूर्व वार्ड पार्षद डॉ संतोष शर्मा के प्रति आभार जताया। जिनके प्रयास से यह शिविर संभव हो पाया है। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब असहाय लोगों को इस तरह के शिविर से बड़ा फायदा होगा। उन्होंने उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में यह भी कहा कि मस्तीचक आई हॉस्पिटल देश स्तर पर अपनी सेवा दे रही है। इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह सातवां कैंप है। अब तक हजारों से अधिक लोगों को निशुल्क जांच और 200 से अधिक निःशुल्क आखों का ऑपरेशन भी कराया जा चुका है। मंगलवार को निशुल्क आंख जांच शिविर स्थानीय डॉ अजय कुमार सिंह के प्रांगण में आयोजन किया गया था। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आंख जांच कर दवा भी उपलब्ध कराया तथा बाजार से 50 प्रतिशत कम दर पर चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। जांच शिविर में मस्ती चक अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय कुमार के साथ सचिन कुमार, ललन कुमार, नीतेश, सोनी एवं सुमन कुमार आदि प्रमुख थे। जबकि पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा एवं कुंती देवी के अलावा, अमित कुमार,छोटू कुमार, आर.एन. श्रीवास्तव, सत्यम शर्मा, रोहित, शिवम शर्मा एवं बबलू कुमार तथा सुनील कुमार आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा