राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय के कार्यपालक सहायक चंदन कुमार की तालाब में डूबने से असामयिक निधन पर सीओ कुमारी सुषमा की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित हुई। इस दौरान प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बताया गया है कि मढौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी चंदन कुमार सिंह (34) की बीते शनिवार को अपने घर पर तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। बीडीओ डॉ सत्येन्द्र पाराशर ने भी अपनी गहरी शोक संवेदना जताई है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, बच्चा सिंह रंजीत यादव, महेश्वर सिंह, श्याम किशोर तिवारी, पवन कुमार, मुन्ना शाही, मिथिलेश प्रसाद, प्रधान सहायक आमोद कुमार, मनरेगा पीओ कुंदन कुमार, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित, आरटीपीएस के आईटी सहायक मोहम्मद सैयद आदि शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा