राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा में सत्र 2022- 23 के लिए वार्षिक कार्य योजना बनाने के लिए तीन दिवसीय बैठक किया गया। जिसके दूसरे दिन प्राचार्य की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सालभर का कलेंडर तैयार किया गया। जिसमें छात्रों के पठन पाठन के साथ साथ सालोभर सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, वादविवाद प्रतियोगिता एवं छात्रों के सर्वांगिक विकास के लिए कई तरह के आयोजनों का तिथि निर्धारण किया गया। इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। द्वितीय दिवस के वार्षिक कार्य योजना बैठक में सभी आचार्यों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समय – तालिका , विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं का समय- सारणी, अभिभावक गोष्ठी अभिभावक सम्मेलन, मातृशक्ति सम्मेलन का समय सारणी इत्यादि का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य -बंधु भगिनी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा