राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। हिन्दी नव वर्ष और दो अप्रैल से शुरुआत होने वाले नव संवत्सर 2079 के उपलक्ष्य में बुधवार को जयगुरुदेव के अनुयायियों ने नगर पंचायत एकमा बाजार में एक जागरूकता रैली निकालकर शाकाहारी बनने का संदेश दिया। जिसमें प्रचारकों द्वारा लोगों जागरुकता अभियान के दौरान “तन मन करता कौन ख़राब, अंडा, मछली, मांस, शराब। क्या खाने से होगी भलाई, साग, सब्जी, दूध, मलाई। कुदरत हैं तैयार खड़ी, आगे तबाही बड़ी-बड़ी। बाबा जी की अर्जी है, आगे आपकी मर्जी है..।” आदि अपने स्लोगनों के माध्यम से मांसाहार के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव और शाकाहार के सेवन से होने वाले लाभकारी प्रभावों से जागरूक करते हुए लोगों से शाकाहारी बनने की अपील की गई। यह जागरूकता रैली एकमा नगर पंचायत बाजार के राजापुर, हंसराजपुर, भुईली, भरहोपुर, एकारी, हरपुर, एकमा बाजार आदि में निकाली गई। हाथ में झंडा लेकर चल रहे वीर बहादुर प्रसाद ततवां, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राम सागर प्रसाद, जंगबहादुर सिंह, वीर बहादुर सिंह, अवधेश यादव आदि जय गुरुदेव के अनुयायियों ने बताया कि मानव शरीर संसार की सबसे अमूल्य धरोहर है। इसे मांस-मछली खाकर और शराब के सेवन से नष्ट नहीं करना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा