- चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर आमी में हुई बैठक
राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। प्रखंड के आमी गांव स्थित सिद्ध शक्तिपीठ अंबिका भवानी मंदिर में शनिवार से आरंभ हुए चैत्र नवरात्र मेले की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर स्थित गेस्ट हाउस में सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता एवं एएसपी सह एसडीपीओ सोनपुर अंजनी कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर न्यास समिति के सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मां अंबिका भवानी के दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सभी तैयारियों पर विचार किया गया। वहीं संबंधित विषयों की जिम्मेवारी संबंधित विभाग को सौंपी गई। बैठक में नियंत्रक नियंत्रण कक्ष बनाने व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने सहित स्वास्थ्य विभाग को एक मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। आमी मेला परिसर एवं मंदिर परिसर में स्वच्छता को लेकर एसडीओ ने नवरात्र के आरंभ के पूर्व मंदिर क्षेत्र को विधिवत साफ सफाई कर स्वच्छ बनाने का निर्देश नगर पंचायत प्रशासन दिघवारा को दिया। जिससे दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ स्थानीय वॉलिंटियर को तैनात किया जाएगा। साथ ही अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे।
वहीं आमी गंगा घाट पर बैरिकेडिंग, महिला श्रद्धालु के लिए चेंजिंग रूम एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की जाएगी। मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, मंदिर में फिसलन की समस्या को दूर करने व मंदिर के रास्ते सड़क के गड्ढे को भरने का निर्णय लिया गया। विद्युत कंपनी को विद्युत से संबंधित समस्याओं को देखने व निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने की बात कही गई। बैठक में बीडीओ अजीत कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष शोएब आलम, न्यास समिति के सदस्य जनार्दन सिंह चौहान, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, श्रवण साह सहित नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, पीएचईडी के कर्मी आदि अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा