राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत दो सप्ताह पूर्व पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्व.देवनाथ राय का 38 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय बताया जाता है। मृतक का शव गांव पर पहुँचते ही परिजनों में मचा चीखपुकार। मिली जानकारी के अनुसार घटना विगत 18 मार्च की बताई जाती है जब उपेंद्र अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बर्धमान जिला अंतर्गत दुर्गापुर स्थित स्टील प्लांट में काम करने जा रहे थे तभी वह दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमे वह गभीररूप से घायल हो गए। तत्काल लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया व घटना की सूचना परिजनों को दिया। वह विगत कुछ दिनों से गहन चिकित्सा केंद्र में इलाजरत थे।
जहां इलाज के दौरान ही एक अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया। वह विगत कई वर्षों से दुर्गापुर में रहकर किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक को एक 12 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है। घटना से मर्माहत पत्नी मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं माता फुलझड़ी देवी के आंख से बहता आँसू रुकने का नाम नही ले रहा है। लोगो का कहना है कि घर परिवार की परवरिश की जिम्मेवारी इनके ही ऊपर थी अब मासूम बच्चों व परिवार का भरण पोषण कैसे होगा कुछ कहा नही जा सकता। इनका अंतिम संस्कार मांझी स्थित सरयू नदी के घाट पर किया गया मुखाग्नि एकलौते पुत्र अंकुश ने दी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन