राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के मुबारकपुर जाने के क्रम में मध्य विद्यालय दुमदुमा 1 के बच्चों व अभिभावकों ने उनके वाहन को रोक कर घेराव कर दिया। वर्ग 1 से 8 तक चलने वाले इस विद्यालय के बच्चों ने बेंच व पंखे की व्यवस्था करने को लेकर विधायक का घेराव कर दिया। अपने वाहन से उतरने के बाद विधायक ने कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि बेंच के अभाव में हम आज भी बोरी या चट्टी पर बैठकर विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। पंखे की व्यवस्था नहीं होने पर भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आपने पहले भी आश्वासन दिया था। मगर बेंच की मांग हमारी पूरी नही हुई। वहीं शिक्षकों ने कुर्सी व टेबल की भी व्यवस्था करने की मांग की। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत एक से डेढ़ महीने में बेंच की व्यवस्था करने के साथ विद्यालय में पंखा भी लगवा दिया जाएगा। उसके बाद विधायक अपने वाहन से आगे रवाना हो गए। घेराव के दौरान विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षक, अभिभावक समेत दाउदपुर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी