राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के मुबारकपुर जाने के क्रम में मध्य विद्यालय दुमदुमा 1 के बच्चों व अभिभावकों ने उनके वाहन को रोक कर घेराव कर दिया। वर्ग 1 से 8 तक चलने वाले इस विद्यालय के बच्चों ने बेंच व पंखे की व्यवस्था करने को लेकर विधायक का घेराव कर दिया। अपने वाहन से उतरने के बाद विधायक ने कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि बेंच के अभाव में हम आज भी बोरी या चट्टी पर बैठकर विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। पंखे की व्यवस्था नहीं होने पर भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आपने पहले भी आश्वासन दिया था। मगर बेंच की मांग हमारी पूरी नही हुई। वहीं शिक्षकों ने कुर्सी व टेबल की भी व्यवस्था करने की मांग की। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत एक से डेढ़ महीने में बेंच की व्यवस्था करने के साथ विद्यालय में पंखा भी लगवा दिया जाएगा। उसके बाद विधायक अपने वाहन से आगे रवाना हो गए। घेराव के दौरान विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षक, अभिभावक समेत दाउदपुर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन