राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आयोजित एक अष्टयाम में शामिल होने आये एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी अमरजीत यादव का सात वर्षीय पुत्र मोहित कुमार यादव बताया जाता है। इस संबंध में मृतक के पिता अमरजीत यादव ने तरैया थाने में के प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गत 24 मार्च को वे अपने परिवार के साथ चैनपुर गांव में अपने साढू हरेंद्र राय के यहां अखंड अष्टयाम में शामिल होने आये हुए थे। उसी दिन दोपहर में वह अपने पुत्र मोहित कुमार यादव के साथ साढू के घर के आगे सड़क किनारे खड़े थे कि उसी समय एक अज्ञात अपाची बाइक के चालक ने उन दोनों को धक्का मार कर फरार हो गया। वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए मेहर हॉस्पिटल पटना लेकर गये। जहां दोनों व्यक्तियों का इलाज हुआ। इलाज के बाद 28 मार्च को वे अपने पुत्र मोहित कुमार को हॉस्पिटल से लेकर घर आ रहे थे कि रात्रि में गलीमापुर गांव के समीप अचानक उनके पुत्र की स्थिति बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि अज्ञात अपाची बाइक के चालक पर तेजी एवं लापरवाही से बाइक चलाने के कारण दुर्घटना में घायल उनके पुत्र मोहित कुमार मौत हुई हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी