राजद ने की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर(सारण)। आज प्रखंड मुख्यालय दरियापुर में समाजसेवी व राजद सारण जिला महासचिव कमलेश कुमार राय के अध्यक्षता में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन राजद के सारण जिला अध्यक्ष सुनील राय ने की वही राजद प्रखंड अध्यक्षा श्यामा देवी के द्वारा माला पहना कर स्वागत करते हुए डॉ भारती सिंह के साथ सैकड़ों लोगों को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल कराया गया , कार्यक्रम में सभी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, बुथ कमेटी के अध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता गण, पदाधिकारी गण शामिल हुए, इस सम्मेलन में जिला अध्यक्ष सुनील राय व जिला महासचिव कमलेश कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधि करते हुए तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गई इसके बाद पार्टी को बुथ स्तर से मजबुत करने से सम्बंधित बातो पर भी चर्चा की गयी। इसके बाद केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के नितियो के खिलाफ एक सुर में बिरोध भी किया गया और घर घर जाकर इसकी प्रचार प्रसार करने की भी बात की गयी।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच मास्क तथा सेनेटेराइजर का वितरण कमलेश कुमार राय के द्वारा किया गया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन एस टी एस सी प्रकोष्ट के सारण जिला महाप्रकोस्ट के प्रधान महा सचिव शिव प्रसाद मांझी ने की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा