संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सहाजितपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के ठीक सामने एनएच 331 पर बाइक सवार उच्चकों ने 50 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित दवा व्यवसायी व जलालपुर थाना क्षेत्र के सरबी सरेया निवासी शैलेश पांडेय ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस सूत्रों की माने तो बाइक सवार दोनो उच्चकों के चेहरे की पहचान की जा रही है। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने बताया है कि वह अपने मां के साथ बैंक आया था। रुपये निकाल कर वह एक थैले में रख लिया था। मां और बेटा बस के आने का इंतजार कर रहे थें। तभी एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति से आये दो उच्चकों ने उनकी थैले झपट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगा। लेकिन बगल में चल रही भजन कृतन के कारण इनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। जबतक बाजार के लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों उच्चके कुछ दूर भाग निकले।दूसरी घटना बनियापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के ठीक सामने की है। जहां बाइक सवार उच्चकों ने अपने को पुलिस बता वृद्ध को डरा धमका कर तीस हजार रुपये लेकर फ़रार हो गए। पीड़ित वृद्ध कमता निवासी पूर्व उपप्रमुख संजय राम का पिता रामनाथ राम बताया जाता है। वह बैंक से तीस हजार रुपये की निकासी कर बाहर आया था। तभी एक उच्चके ने उनसे परिचय बढ़ाते हुए हाल समाचार पूछी। फिर अपनी बहन की तबियत खराब होने की दुखड़ा सुना कर बातों में कुछ देर उलझाए रखा। तभी एक दूसरा उच्चका मौके पर पहुंच आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की इंक्वायरी करने लगा। वह अपने को पुलिस बताया। इंक्वायरी के दौरान ही रुपये ले लिया। फिर थाने पर आने को कहकर गायब हो गया। पुलिस मामले की अनुसन्धान कर रही है।एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर छिनतई की घटना को लेकर लोग अपने को असुरक्षित महशुस कर रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी