संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से घटना स्थल पर ही चालक की दबकर मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम चार बजे के बाद कि बताई जाती है। घटना स्थल पैगम्बरपुर- जनता बाजार सड़क मार्ग पर मुस्लिमपुर स्कूल के समीप का है। मृतक मुफ़्सील थाना क्षेत्र के करींगा मगाईडीह निवासी त्रिलोकी साह का 22 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक टैक्टर अनलोड कर जनता बाजार की ओर से पैगम्बरपुर की ओर तेज गति से लौट रहा था। तभी स्कूल के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगभग 10 फिट गहरे गड्ढे में पलट गया। जहाँ स्टेरिंग से दबने की वजह से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बनियापुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद एएसआई विजय साह एवं विष्णुदेव तांती पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुट गए। आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।
शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कत:
ट्रैक्टर पलटने की वजह से युवक का शव बुरी तरह से नीचे दब गया था।जिसे बाहर निकालने के लिये पुलिस बल सहित स्थानीय लोगों ने काफी मसक्कत किया।मगर सफलता नही मिल सकी।बाद में जेसीबी मशीन के मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया।जिसके बाद शव को निकाला गया।
मोबाईल कॉल से हुई युवक की पहचान:
घटना के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे तबतक मृत युवक के पास के मोबाईल में घँटी बजने लगी।तभी भीड़ में से किसी ने मोबाईल लेकर कॉल रिसीव किया तो युवक के पिता से बात हुई।जहाँ युवक का नाम पता मालूम हुआ।साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन:
ट्रैक्टर पलटने से विनोद की मौत की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुँच गए।जहाँ परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।हृदय विदारक इस घटना को देख घटना स्थल पर जुटे लोग भी काफी मर्माहत दिखे।वही सबकी आंखे नम दिखी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा