अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के देवरिया गांव निवासी प्रसिद्ध समाजसेविका व शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय की माता स्व राजपति देवी के प्रथम स्मृति दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का वधिवत उद्घाटन सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल पत्रकार मनोज सिंह शिक्षक नेता राजेश तिवारी, शिक्षक नेता मनीष कुमार, शिक्षक विजय कुमार ने संयुक्त रुपसे दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बाद मे सभी अतिथियों ने माता राजपति देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध समाजसेवी के सम्मान में युवा प्रतिभागियों को सम्मानित करना एक प्रेरक कार्यक्रम है। समाज में ऐसे लोगों की याद में युवाओ को प्रोत्साहित करना, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना, उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है। माता राजपति देवी को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र अखिलेश्वर पांडेय पिछले 22 वर्षों से लगातार निशुल्क क्विज चला रहे हैं। आज इसके बदौलत 200 से अधिक युवा विभिन्न नौकरियों मे सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उन्होने कहा कि माता के प्रेरणा से पुत्र आगे बढ़ता है। पुत्र यदि उनके यश को बढ़ाता है तो यह सभी के लिए प्रेरणादाई है। वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाज में मां का स्थान सर्वोपरि है, और एक माता के सम्मान में इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करना नई पीढ़ी को एक संदेश देना है। उन्होंने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता राजपति देवी एक प्रसिद्ध व कुशल समाजसेविका थी। वे सब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करती रही हैं। कार्यक्रम मे बोलते हुए शिक्षक नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाज में मां हमेशा आदरणीय रही हैं। मां का सम्मान करना उनकी सेवा हमारी प्राचीन परंपरा रही है और उसका निर्वहन यदि कोई करता है तो यह गौरवशाली है। ऐसे कार्यक्रम से समाज मे सुंदर संदेश जाता है। कार्यक्रम में शैलेंद्र साधु, राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह , मनोज तिवारी, सरपंच सुमन्त कुमा,र अधीश पांडेय, मुन्न्ना पांडेय, प्रिंस यादव, अमन राजवीर, राकेश यादव ,निशांत पांडेय, अभिषेक यादव, संजीव कुमार, विनोद सिंह अमित गिरि ने भी अपने विचार रखे। संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया|कार्यक्रम में 100से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, ईयर बुक प्रतियोगी पुस्तकें व धार्मिक पुस्तकों से सम्मानित किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण