छपरा(सारण)। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने गुरूवार को प्रीपीएचडी टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के इंटरव्यू के बाद कोर्स वर्क में एडमिशन के लिए फाईनल लिस्ट जारी कर दिया। लिस्ट में तीनों फैकल्टी के करीब 609 चयनित अभ्यर्थियों का नाम शामिल है। इसमें सबसे अधिक सोशल साइंस फैकल्टी में कुल 272 अभ्यर्थियों का नाम शामिल किया गया है। फैकल्टी ऑफ ह्युमिनिटी में 206 ,फैकेल्टी ऑफ साइंस में कुल 94 तथा कॉमर्स में कुल 37 अभ्यर्थियों का नाम शामिल किया गया है। हालांकि विवि प्रशासन ने कोर्स वर्क में एडमिशन के लिए कुल 861 सीट निर्धारित रखा है। ऐसे में उपरोक्त सभी अभ्यर्थी एडमिशन ले लेते हैं तो इसके बावजूद भी कोर्स वर्क की कुल 252 सीट खाली रह जाएगी। मालूम हो कि बीते 26 फरवरी को जेपीविवि प्रशासन द्वारा प्रीपीएचडी टेस्ट परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2650 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि विभिन्न संकायों के कुल 2277 अभ्यर्थी प्रीपीएचडी की परीक्षा में शामिल हुए।
16 मार्च तक करा लेना है एडमिशन
उधर रिजल्ट जारी करने के साथ जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह ने विवि के सभी डिपार्टमेंट हेड को पत्र लिखकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पैट परीक्षा 2021 की जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का एडमिशन 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एडमिशन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 2 हजार की राशि जमा करनी होगी। वहीं नामांकन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आगामी 18 अप्रैल से सभी डिपार्टमेंट हेड को अपने विभाग में कोर्स वर्क की पढ़ाई शुरू करने को कहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा