पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। युवाओं की सामाजि टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत आशा कुमारी के नेतृत्व में संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र का विधिवत शुभारंभ मशरक प्रखंड के शिउरी गांव में शुक्रवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज रामजयपाल महाविद्यालय के प्रो0 बाल्मीकि, राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बलिराम कुंवर फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव तथा कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र एवं पौधा देकर किया गया।इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी देवानंद महाराज ने कहा कि मानव की सेवा भगवान की सेवा के बराबर मानी जाती है अगर वर्तमान समय के युवा स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चले तो वह दिन दूर नहीं जब हम भारतीय अशिक्षा का नामोनिशान मिटा देंगे प्रोफ़ेसर बाल्मीकि ने मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम भविष्य में अशिक्षा के खिलाफ एक हथियार साबित होगी और संपूर्ण देश में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया इसके लिए जाना जाएगा, फेस ऑफफ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभी तक इस मुहिम से जुड़ कर प्रतिदिन लगभग 2,000 से अधिक बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से शिक्षा से वंचित प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्रदान करना तथा अपने देश से अशिक्षा को मिटाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात पूर्व में फेस आॅफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को सम्मानित किया गया तथा अंत में एक वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन