पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर मशरक पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। शनिवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में नवरात्रि और रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, जमादार ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार,अजय कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च मशरक थाना से निकलते हुएं बाजार क्षेत्र,सौनौली,सेमरी, मदारपुर समेत विभिन्न गांवों से गुजरा। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है। रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नवरात्र और रामनवमीं को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा