राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखण्ड के परसागढ़ बाजार में स्थित उप डाकघर का कार्य एक सप्ताह से बाधित है। जिसके चलते विविध कार्यों से आने वाले जरूरतमंदों को काफी परेशानी हो रही है। उप डाकघर में अपने जरुरी कार्य से आये विनोद यादव, संजय प्रसाद, विनोद प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से यहां बचत बैंक से रूपये की जमा- निकासी समेत अन्य कोई कार्य नहीं हो रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में उप डाकपाल जंग बहादुर बैठा ने बताया कि उप डाकघर के कम्प्यूटर में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हो जाने से आवश्यक कार्य एक सप्ताह से बाधित है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर में उत्पन्न तकनीकी गड़बड़ी को इंजीनियर के द्वारा शुक्रवार को ठीक कर दिया जायेगा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा