नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। चैत नवमी के अवसर पर बाइक से सवार होकर थावे माता के दर्शन करने जा रहे अमनौर के एक नियोजित शिक्षक समेत इनका पुत्र सड़क दुर्घटना में हुए घायल,जबकि इनके शाला की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना रविवार के दो पहर का है।मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव के स्व मालिक साह के 22 वर्षीय पुत्र बिकाश कुमार साह बताया जाता है। जबकि इनके जीजा साहदी गांव निवासी नियोजित शिक्षक उमेश साह व इनके 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बुरी तरह घायल बताये जाते है।सिधवलिया पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में उपचार कराने के बाद दैनीय स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चैत नवमी को लेकर नियोजित शिक्षक उमेश साह अपने छोटे पुत्र व शाला को लेकर बाइस से थावे माता के दर्शन के निकले, सिधवलिया थाने क्षेत्र में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे एक बालू लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया,जिससे दिनों सड़क पर बिखर गए ट्रक चालक गाड़ी को कुचलते हुए फरार हो गया, जिससे बाइक चला रहे इनके शाला बिलास कुमार की मौत मौके पर हो गई,जबकि दोनों बुरी तरह घायल अवस्था मे सड़क पर पड़े रहे। गनीमत कहे कि सड़क से गुजर रहे दूसरे लोग दुर्घटना देख पुलिस को सूचित किया, सिधवलिया पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घटना से प्रखण्ड के शिक्षकों में दुःख ब्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा