पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप चौंक के पास बुधवार को एस एस जी पब्लिक स्कूल में आयोजित रंगारंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों एवं विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बेहतर परिणाम आने के बाद विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य शशी रंजन सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधालय के वैसे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और टार्फी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य शशी रंजन सिंह व विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पुरस्कृत किया। प्राचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा अध्यापन कराया जाता है। साथ ही बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कई गतिविधियां विद्यालय में चलाई जाती हैं। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि यह विद्यालय छात्रों के विश्वास पर शत प्रतिशत उतरेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हर कदम पर हमारा साथ रहेंगा। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा की हर विद्यार्थी जब मेहनत एवं लग्न से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। समारोह में मुख्य रूप से जयराम सर,पंकज सर,पूजा कुमारी,राजा सर,शोभा देवी, संध्या देवी,आलोक पटेल सहित कई अभिभावक भी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन