राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय मकेर में स्थित कैरियर स्टडी प्वाइंट के परिसर में भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोचिंग के निदेशक चंदन कुमार, कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार, ई. प्रमोद कुमार, रवींद्र सिंह, राजेश्वरी प्रसाद राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया। वहीं हिन्दी शिक्षक राजेश्वरी प्रसाद राय ने बच्चों को इनके बताएं गये मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं कुशल शिक्षक प्रवीण कुमार एवं ई. प्रमोद कुमार ने इन महान विभूतियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कोचिंग के निदेशक चंदन कुमार ने भारतीय संविधान के सिल्पकार के सिद्धांतों पर चलने के लिए बच्चों से प्रण कराये। वहीं कार्यक्रम में कम्पेटे टिफ बैच के छात्र एवं छात्राएं जिनमें चंदन कुमार, खुशबू कुमारी, प्रिती कुमारी, काजल कुमारी, सोनालिका कुमारी, सोनाली कुमारी, सोनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, नीरज कुमार ने भाषण प्रस्तुत किया! कार्यक्रम का संचालन निदेशक चंदन कुमार ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी