राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के दलदली बाजार पानी टंकी के निकट दलित बस्ती में आयोजित भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयन्ती समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुसूचित जाति अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू नेता नीरज राम ने बाबासाहेब के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि बाबासाहेब भारत के एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होने भारत के मजदुरों से 12 घंटा के बजाय 8 घंटा ही काम लेने का नियम बनाया।साथ हीं महिलाओं को भी पुरुष के भांति जीने का एक सामान अधिकार दिलाया।गरीब, दलित,शोषित, पीड़ित, कमजोर वर्गों को एक सामान जीने का हक दिलाया।ऐसे अनेको मानवता सोच का काम किये है।जो ऐतिहासिक और सराहनीय है। वे अदभूत और निश्चित तौर पर ज्ञानी महापुरुष थे,जिन्होने भारत का संविधान बनाया। इस मौके पर जदयू नेता नीरज राम ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को जानकारी देने का काम किया।नीरज राम ने कहा कि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि लोग लाभान्वित हो सकें और समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर बाबा साहेब की सपना पुरा किया जा सकें। मौके पर मुख्य रुप से विकासमित्र हेवांती देवी,गौरी शंकर राम,कुंदन कुमार,परवेज साहब ईत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण