राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर गांव के निवासी अनिल मिश्र के पुत्र इंजीनियरिंग के छात्र प्रकाश मिश्र (21) का शव गांव में पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। अनिल मिश्र के दरवाजे पर गांव के लोगों की भीड़ उमड़ गयी। दौरान गांव के लोग अनिल मिश्र के परिजनों को ढ़ाढ़स देने व संवेदना व्यक्त करते रहे। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में इंजीनियरिंग का छात्र था। प्रकाश अपने मित्रों के साथ उज्जैन के महाकाल का दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जहां दम घुटने से प्रकाश मिश्र की मौत हो गई। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश पुलिस ने शव को शिप्रा नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
इस दुखद घटना पर बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, जेपी सेनानी डॉ. रामजी तिवारी, डॉ. विवेकानंद तिवारी, विजय कुमार मिश्र, सुनील कुमार सिंह, मुकेश मिश्र, सुनील मिश्र, प्रो. जनार्दन सिंह, प्रो. प्रेम नारायण चौबे, प्रो. अर्जुन यादव, जवाहर प्रसाद यादव, ओम सुमन, दिवाकर सिंह, समाजसेवी व शिक्षक नेता अरविन्द कुमार, मुखिया मनीष कुमार सिंह, रामकृष्ण सिंह, विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनन सिंह, प्रो. सुरेश्वर सिंह आदि लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा