राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप अप कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिर जाने से बुधवार को पूर्णिया जिले के गुलाबबाग का युवक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि एकमा स्टेशन पर प्रतिनियुक्त जीआरपी के हवलदार रामबाबू यादव ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से घायल युवक को निजी वाहन से लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां घायल युवक का उपचार हो रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि घायल युवक की हालात में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से गिरने के दौरान युवक को अंदरूनी चोटे आयी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। घायल युवक ने बताया कि वह गरीब व बेरोजगार है। वह अपने परिवार के भरणपोषण करने के लिए अंबाला में मजदूरी करने के लिए कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस से जा रहा था। इसी दौरान वह एकमा स्टेशन के समीप ट्रेन से अचानक गिरकर घायल हो गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन