राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप अप कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिर जाने से बुधवार को पूर्णिया जिले के गुलाबबाग का युवक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि एकमा स्टेशन पर प्रतिनियुक्त जीआरपी के हवलदार रामबाबू यादव ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से घायल युवक को निजी वाहन से लाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां घायल युवक का उपचार हो रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि घायल युवक की हालात में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से गिरने के दौरान युवक को अंदरूनी चोटे आयी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। घायल युवक ने बताया कि वह गरीब व बेरोजगार है। वह अपने परिवार के भरणपोषण करने के लिए अंबाला में मजदूरी करने के लिए कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस से जा रहा था। इसी दौरान वह एकमा स्टेशन के समीप ट्रेन से अचानक गिरकर घायल हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा