छपरा(सारण)। जिले के गड़खा, सदर छपरा, दिघवारा, नगरा, रिविलगंज समेत विभिन्न प्रखंडों में डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर के अनुयायियों ने उनके सम्मान में दीपोत्सव का त्योहार धुमधाम से मनाया। इस क्रम में जिले के सिंगही गामा राम, हरिहरपुर जमदार राम, नयागांव बभनगांवा में भोला राम, सोनपुर श्रीभगवान दास, परसा अमरनाथ राम, भगवानपुर अजय कुमार दास, परसा बभनगांवा में राजदेव राम, दिघवारा कृष्णा राम, नवीन कुमार राम, महादेव दास, अजीत कुमार राम, राजकुमार राम, प्रवीण कुमार राम, मनोज कुमार राम, जयप्रकाश राम, जगजीवन राम, बबन दास, सुरेन्द्र राम, हरिहर राम, शिवजी राम, मुन्ना राम, रोहित कुमार, अर्जुन राम, अनिल कुमार चौधरी, विनय कुमार राम, गड़खा प्रखंड के कदना में मनोहर राम, मिर्जापुर में किशोर राम, रामगढ़ा में ललन राम एवं दशरथ राम, दहियांवा में श्रीभगवान राम, सदर प्रखंड के तेनुआ में अधिवक्ता रामराज राम, फकुली में राजद महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, चिरांद में अमर राम, ब्रह्मपुर में डॉ. कलिन्द्र राम, अमनौर में पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा, अर्जून राम, मशरक एवं पानापुर में अंबेडकर लोक सेवा सदन के अध्यक्ष रंधीर कुमार मांझी, महम्मदपुर में पप्पु कुमार, दिघवारा प्रखंड के बोधा छपरा में मिथिलेश कुमार दास सहित दर्जनों गांव में दीपोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान अंबेडकर प्रेमी बाबा साहब के सम्मान में अपने घर, बालकोनी, द्वार एवं गली-मुहल्लों में दीपक एवं मोमबती जलाया तथा एक-दूसरें में मिठाई का वितरण किया। वहीं रामगढ़ा महादलित बस्ती, मिर्जापुर महादलित बस्ती, उतर कदना, सिरसा राई, बोधा छपरा, अमनौर सहित दर्जनों गांवों केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर आजीवन संघर्ष कर दलित, बहुजन एवं महिलाओं को समाज में समानता का संवैधानिक अधिकार देकर उनके जीवन को प्रकाशमय किया है। जिससे आज बाबा साहब के सम्मान में सभी दलित बहुजनों ने दीपोत्सव का त्योहार मनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं महिलाओं को शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक आजादी दिया है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश