- मृत शिक्षिका इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी डॉ आभा कुमारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर में एक शिक्षिका को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृत शिक्षिका इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी पत्नी डॉ आभा कुमारी बताई जा रही है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शहर के किसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है. जिसको लेकर वह शहर के उमा नगर मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रहती थी। आज वह विद्यालय जाने के लिए घर से पैदल ही निकली थी. इसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढ़ा ढाला के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। जिसके बाद इस बात की सूचना के मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा