अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के सकड्डी बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहल करते हुए मंदिर निर्माण समिति को तीन लाख रूपये दिए। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 331 की ओर से तीन लाख रुपए की राशि दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 1981 में निर्मित यह मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में आ गया था। इसके भव्य पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने पहल करते हुए एनएच 331 की ओर से मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अछूता सिंह को 300000 की राशि दी है। उन्होंने बताया कि हनुमानजी सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। आज उनकी जयन्ती है। आज का दिन ऐतिहासिक इसलिए भी है कि आज शनिवार है तथा हनुमान जयन्ती। हनुमान जी का प्रिय दिन शनिवार है। यह संयोग 31वर्षों बाद बना है। इस दिन यह पुनीत कार्य शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि भव्य हनुमान मंदिर वर्तमान के अपने स्थान से थोड़ा पीछे बनेगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ भाग अपूर्ण था उसे भी पूरा किया जाएगा। हनुमान जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान हनुमान सबका कल्याण करें। सभी स्वस्थ रहें|हनुमान जी की कृपा से सभी का जीवन बुद्धि, बल व विद्या से सदा भरा रहे। मौके पर पूर्व मुखिया अजय सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, भुट्टु सिंह, विपिन भारती, विक्की, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित सभी बाजार वासी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा