- 7 दिवसीय यज्ञ में खेल तमाशा, झूला रामलीला रासलीला
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा के मिठेपुर में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा सह अखण्ड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा हाथी- घोड़े डीजे बैण्ड बाजा के साथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिलाएं पुरूष लाल पिले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश ले मन्दिर परिसर से मिठेपुर बीबीपुर गड़खा होते हुए गण्डक नदी किनारे सूर्य मन्दिर पहुँचे। जहाँ ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में गंगा जल भरवाया। कलश यात्रा में जय श्री राम हर हर महादेव जय श्री कृष्ण के जयकारें से माहौल भक्तिमय बनी हुई थी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 अप्रैल को श्री ब्रह्म बाबा, हनुमान जी अश्व के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा 18 अप्रैल से 5 दिवसीय अखण्ड अष्टयाम शुरू होगी जो 22 अप्रैल को पूर्णाहुति होंगी।यज्ञ में रामलीला-रासलीला सहित मनोरंजन के लिए झूला तमाशा खेल खिलौने आदि के मेले लगे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा