संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव में राजद प्रत्यासी अमर पासवान की ऐतिहासिक जीत पर वहां की महान जनता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी है। जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि राजद प्रत्यासी अमर पाशवान की जीत पर जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कुशल व सक्षम नेतृत्व की ये जीत है। वहीं मढ़ौरा विधायक विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा की भले ही ये उपचुनाव का नतीजा आया है। मगर बोचहां की जनता ने इस चुनाव में भाजपा-जदयू के दम्भ और अहंकार को पराजित कर माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ए-टू-जेड की राजनीति के तहत सभी को मान-सम्मान के साथ लेकर चलने की ये राजनीतिक जीत है।परसा विधायक छोटेलाल राय ने कहा की भाजपा के चाल-चरित्र को बिहार की जनता भली भांति जान चुकी है अब बहकावे में आने वाली नहीं है। वहीं राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने बोचहां उपचुनाव में मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट के साथ साथ प्रदेश एवं देश स्तर के नेताओं केवल पीएम मोदी को छोड़कर अपनी फौजें उतारी थी और जो बोचहां में राजद की ऐतिहासिक जीत हुई है वो साबित करती है की बोचहां सहित पूरे बिहार की जनता में भाजपा व जद (यू) के प्रति कितना गुस्सा व आक्रोश है। जो आने वाले चुनाव में डंबल इंजन वाली सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकने का काम करेगा। राजद प्रवक्ता ने बताया कि इस उपचुनाव में महंगाई बेरोजगारी एवं बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य कृषि व विधिव्यावस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन वाली सरकार तथा अवसरवादी एनडीए ठगबंधन में शामिल चार दलों की जनविरोधी नीतियों को ध्वस्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है जो बधाई के पात्र हैं। बधाई देने वालों में जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय, जिलानी मोबिन, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय,राधेकृष्ण प्रसाद, कयूम अंसारी, राजद महिला महासचिव चंद्रावती यादव, जिला राजद महिला अध्यक्ष उर्मिला यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा आदि लोग शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा