राष्ट्रनायक न्यूज।
चेहरा कला (वैशाली)। चेहरा काला के छौराही मे गौरी शंकर जी मकान मे जीविका का द्वारा नारी ज्योति महिला ग्राम संगठन का बैठक किया गया बैठक मे गर्भवती महिला, पर बिचार बीमार्श किया गया, उन्हें गर्भवती महिला को किस प्रकार का पोषण देना जरुरी है कितने प्रकार का भोजन करना चाहिए भोजन मे पौस्टिक आहार किस पदार्थ मे मिलता है, अईरन, बिटामिनस कहाँ से और कैसे मिलेगा सब जानकारी दिया गया बैठक मे भी आर पी खुशबु कुमारी सी सी निशु कुमारी, गौरी शंकर राय संजय कुमार, मृतुन्जय कुमार, अरुण कुमार, बबिता कुमारी, सुनीता कुमारी के अलावे दर्जनों महिला उपस्थित थी।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम