- राज की कप्तानी में यूपी टीम ने तमिलनाडू को 2-1 हराया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दिल्ली के मुंगेशपुर में दो दिवसीय आयोजित ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट एसजीएडीएफ द्वितीय नेशनल चैंपियनशिप में एकमा के न्यूज पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा के पुत्र व नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी राज शर्मा की कप्तानी वाली यूपी टीम ने मैच में बेहतरीन जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही राज शर्मा ने सारण जिले सहित बिहार का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए एकम सहित सारण जिले के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाताओं व अखबार विक्रेताओं ने भी हर्ष जताते हुए हार्दिक बधाई दी है। इस संबंध में एकमा के न्यूज पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिल्ली के मुंगेशपुर में दो दिवसीय आयोजित इस चैंपियनशिप में केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, चेन्नई, बिहार, केरल सहित आठ राज्यों की टीमें शामिल हुईं। इस दौरान तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। राज शर्मा की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु से 2-1 के सेट से जीत हासिल की।
इसके पूर्व विजेता टीम 2-1के सेट से जीत हासिल कर साहिल के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की राज शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्रा से सेमीफाइनल खेलते हुए राज शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्रथम सेट हार के बेहतरीन वापसी करके अंतिम 2 सेट में 24-15, 24-19 से जीत हासिल किया। कप्तान राज शर्मा के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन दिखाते हुए डिफेंस में 8 पॉइंट बचा कर एक मिशाल पेश किया। वहीं फाइनल तमिलनाडु टीम से खेलते हुए उत्तरप्रदेश की टीम ने 2-1 के सेट से जीत हासिल की। साहिल द्वारा बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 प्वाइंट लगाकर जीत हासिल किया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण इंडियन शार्प शूटर शिवम ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान कोच वीरेंद्र सिंह ने कप्तान सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि राज शर्मा की खेल के बेहतरीन नेतृत्व क्षमता की नीतियों के फलस्वरूप टीम ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि टीम किसी भी परिस्थिति में खेलते हुए जीतने का जज्बा ही टीम को बेहतरीन बनाता है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण