राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र के शोभन छपरा व परसागढ़ नवका टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. गुंजन कुमार ने किया। बताया गया है कि घायलों के द्वारा थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। अबतक किसी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। घायलों में शोभन छपरा गांव की पूजा देवी, लालू महतो, मुख्तार महतो, तारकेश्वर महतो, गुलशन कुमार, प्रमिला देवी, बंधन महतो और परसागढ़ नवका टोला गांव के करेसर खातून, अब्दुल अब्बास, मोहताब आलम व गुलाब अहमद शामिल हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण