राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली अरना ग्रामीण सड़क पर एक अधेड़ शख्स की शव सड़क किनारे पड़े हुए थे। ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गए। ग्रामीण के सूचना पर स्थानीय थाना पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पदमौल गांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल मांझी के 51 वर्षीय पुत्र देवनारायण माझी के रूप में हुई। मृतक चांद बरवा गांव में ही रहकर तारी छेवकर और बटाई पर खेती करता था। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक रात्रि में घर जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गड्ढे में गिर पड़े और वहीं पर उसका मौत हो गया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बहुत ही गरीब व लाचार का है और उसी के कमाई से घर परिवार चलता था।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द