- पुलिस प्रशासन आम जनता के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करने के साथ ही कानून का करें सही निष्पादन : एसपी
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार ने बुधवार को संघ्या के समय खैरा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने खैरा थाने के थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को कहा कि थाने क्षेत्र में निवास करने वाले हत्या, हत्या की कोशिश, जेल से बेल पर छुटे अपराधियों पर विशेष नजर बनाये रखने के साथ ही वारंटियो को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश देन वहीं उन्होंने कहा की क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं के साथ- साथ देशी शराब कारोबारियों पर विशेष रूप से नजर रखे। हर हाल में शराब जप्त करें तथा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर हर गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेने के साथ लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करेने व क्षेत्र में अमन चैन तथा शांति ब्यवस्था कायम रखने का सख्त आदेश दिया। एसपी संतोष कुमार ने खैरा थानाध्यक्ष को कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता के बीच मित्रता पूर्ण व्यवहार करने के साथ थाने पर आये हुए आगंतुकों व फरियादियों के लिए थाना परिसर में उनके बैठने के लिए समुचित व्यावस्था के साथ इस चिलचिलाति धुप में पीने के स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था करें। एसपी ने थाने क्षेत्र के सभी दिशाओं का निरीक्षण करने के बाद खैरा थाने के आगे मठ के पोखरे को स्वच्छ रखने के साथ ही कुड़ा- कचड़े को एक जगह पर संधारित करने के साथ ही अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आम जनों को भी पोखर को स्वच्छ रखने के लिए उस में कुड़ा- कचड़ा नहीं फेकने को कहा। निरीक्षण के दौरान, खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एसआई रेशम लाल सिंह, एसआई विजेन्द्र प्रसाद, एएसआई सुनिल कुमार,सहीत थाने के सभी पुलिस बल के जवान व ग्रामीण पुलिसबल के जवान उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा