पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को लोगो की स्वास्थ्य रक्षा करने, स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार प्रसार व इसके लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया। वही आगत अतिथियों का प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मरीज पहुंचे और डॉक्टरों से बीमारियों के बारे में बताकर सलाह ली वही जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने बीमारी का इलाज किया और दवाईयों का वितरण भी किया।मेला में अलग अलग काउंटर बनाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई जिसमें कालाजार मलेरिया, टीवी, गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण और सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई वही स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आईडी बनानें का काउंटर भी लगा हुआ था। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,उप मुखिया पंकज सिंह, बीडीसी संजय सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा