पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मुन्नी मोड़ अवस्थित बाबा बासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कालेज के नव निर्मित भवन परिसर का पूजा अर्चना और परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत बुधवार को भव्य पूजा अर्चना से शुरू हुई। आचार्य सुमन पांडेय ने यजमान बने बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह और धर्म पत्नी बबीता देवी की मौजूदगी में जल बोझी और विधिवत मंत्रोच्चार के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई। मौके पर छपरा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा, मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा