- मढ़ौरा विधायक ने पिता काट किया इसका विधवत उद्घाटन
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नगरा में प्राथमिक उप- स्वास्थ्य पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जहां नगरा पीएचसी में गुरूवार को मढ़ौरा विधानसभा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर इसका विधवत उद्घाटन किया। वहीं मढ़ौरा विधायक के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने स्वास्थ्य मेल में लगे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के काउंटरों पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी बीमारियों का इलाज स्वास्थ्य मेला सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और एएनएम व आशा दीदी सहित स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे चिकित्सकों और एएनएम आशा दीदीयां अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं देते रहे हैं। विधायक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अपनाना भी जरूरी है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में ऑफलाइन 278 और ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 125 सहित कुल 403 लोगों के विभिन्न तरह के रोगों की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरण किए गए। मेले में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाने के लिए एक अलग स्टाल लगया गया था पर सर्वर खराब होने के कारण कार्ड नहीं बनाया जा सका।
स्वास्थ्य मेला में सामान्य ओपीडी, दंत चिकित्सा, सुगर जांच, एनीमिया, टीबी, कुष्ठ रोग, HIV टेस्ट, बच्चों, महिलाओं एव गर्भवती महिलाओं की जांच से लेकर, सम्बंधित रोगों की उपचार से लेकर परिवार नियोजन, एनसीडी, RBSK, चमकी बुखार, मलेरिया, डेंगू बुखार, कुष्टरोग, पैथोलॉजी सम्बंधित जांच की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी मोहित सिनहा के साथ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन, स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश, नगरा जिला परिषद प्रतिनिधि अभय सिंह, नगरा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र चौरसिया, सभी एएनएम, आशा दीदी, सहित नगरा प्रखण्ड क्षेत्र के दस पंचायतों से अपने स्वास्थ्य संबंधि रोगों की जांच कराने वाले काफि संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी