प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोमवार को जेपीयू का छात्र संगठन आर एस ए के सदस्यों द्वारा कुलपति चेंबर के सामने धारणा प्रदर्शन किया गया। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019- 22 एवं स्नातक प्रथम खंड स्पेशल का रिजल्ट प्रकाशन 1 माह पूर्व हो गया था। संगठन के द्वारा जब अंकपत्र की हार्ड कॉपी के लिए आंदोलन किया गया। तब जाकर ऑनलाइन जारी किया गया। उसमें भी कई तरह के दांव पेंच लगाया गया। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 -22 का अंकपत्र ऑनलाइन जारी किया गया। उसमें भी भारी गड़बड़ी की गई। अंकपत्र में जिसको फेल होना चाहिए उसको पास दिखाया जा रहा है जबकि जिसको पास होना चाहिए उसको फेल दिखा रहा है। अभी तक स्नातक प्रथम खंड स्पेशल परीक्षा का अंकपत्र वेबसाइट पर लोड नहीं किया गया। जिसके कारण स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पा रहा है। स्नातक, स्नातकोत्तर का सत्र लेट होने का कारण यू एम आई एस है।
स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, पी एच डी का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी अभी तक छात्र- छात्राओं के द्वारा इस कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया। नामांकन के समय मेघा सूची में गड़बड़ी, पंजीयन कार्ड में गड़बड़ी, रिजल्ट में गड़बड़ी इतने गड़बड़ी होते हुए भी इस कंपनी पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस कंपनी पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है। आर एस के नेताओ का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द छात्र- छात्राओं को अंक पत्र, प्रवेश पत्र एवं सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराएं अन्यथा आर पार की लड़ाई होगी। के लिए तैयार रहें। उसको सुधार किया जाए। आंदोलन में प्रमुख रूप से संरक्षक आरएस ए आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, आरएसए सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, संगठन प्रवक्ता सौरभ कुमार गोलू, अंजलि पांडेय, संगीता कुमारी, संध्या कुमारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण