पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में विवाहिता महिला को दहेज में 20 लाख रुपए की मांग फ्लैट खरीदने के लिए करने पर नही देने पर विवाहिता महिला को मारपीट कर यातना की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला के साथ थाना पहुच न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में पुनम कुमारी पिता बिनोद प्रसाद ने बताया कि उसकी शादी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रहिमा गांव निवासी नंदलाल साह के पुत्र राजकुमार उर्फ विश्वंभर से वर्ष 2021 में हुई। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति,सास,ननद, ससुर, चचेरे ससुर दिल्ली में फ्लैट खरीदने हेतु 20 लाख रुपए के मांग के लिए प्रतारित करने लगें।वही शादी के समय पिता ने उपहार स्वरूप 15 लाख का सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आदि सामान दिया गया था। रुपया की मांग पर भूखा रख मारपीट की जानें लगी जिसकी जानकारी पर पिता ने लगभग तीन लाख रुपए लिए पर इतने रूपयों के बाद भी और रूपया नहीं मिलने पर पति ने दूसरी शादी कर ली इस बात को पूछने पर मारपीट कर सभी यातानाए देने लगें जिस पहुचे पिता के साथ मायके चली आई। थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा