राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिले में सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के साथ बौद्धिक विकास हमारी सोच रही है। जिससे समाज में अच्छे-बुरे में सबका मान सम्मान क़ायम रहे। यह बात बनियापुर प्रखंड के अन्तर्गत कन्हौली उच्च विद्यालय के प्रांगन में बनियापुर के शिक्षकों से शिक्षक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ वीरेंद्र नरायण यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा में गुणात्मक विकास और शिक्षकों की हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का काम किया है और करता रहूंगा। वहीं शिक्षाविद डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि डॉ वीरेंद्र नरायण यादव जैसे स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी एमएलसी को धरोहर के रूप मे संजोए रहने की जरूरत है।
धवरी पंचायय के मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष दीलीप यादव ने डा वीरेंद्र नरायण यादव को अदभुत छवि का मालिक कहते पुनः एमएलसी हेतु बैठकों की कमान संभालने की बात कही। इस संवाद कार्यक्रम में बनियापुर प्रखंड के सभी सम्मानित मुखिया, पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अद्यक्षता वीरेन्द्र बाबा और मंच का संचालन परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाधयक्ष अरविंद कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ लालबाबू यादव, बनियापुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, कराह पंचायत के मुखिया अरुण दास, मुखिया दिलिप राय, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रधान महासचिव संजय राय, वरीय उपाध्यक्ष अलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सुमन, उमेश कुमार, नागेन्द्र राय, ज्ञानेश्वर सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेन्द्र बाबा, पूर्व मुखिया उमेश राय, सुरौधा के मुखिया अशोक साह पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, मुखिया अरुण दास, मुखिया दिलिप राय, अखिलेश राय, रामधार राय, अनुग्रह नारायण, निर्भय कुमार, सूनील राय, गुलाम अब्बास, छोटेलाल राय, राकेश द्विवेदी, राम पूजन यादव, रामकुमार राय, कमेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी