राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के एकडेंगवा गांव में नवनिर्मित मंदिर में गुरुवार को श्री राधे-कृष्ण की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, हवन-पूजन के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रढालु ग्रामीणों व आस-पास से भी लोगों ने पहुंच कर प्रेम से प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य शंकर दयाल तिवारी व पंडित संजय चतुर्वेदी के देख-रेख में आयोजित महायज्ञ के दौरान आस-पास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं प्रतिदिन शाम को श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण-राधा व गोपियों की मनोरम झांकी के बीच अयोध्या से पधारे कथा-वाचक पंडित हरेंद्र शास्त्री से भागवत कथा का आनंद उठाया। कथा के माध्यम से पंडित शास्त्री ने लोगों को संदेश दिया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। एक-दूसरे की खुशी का ख्याल रखना और सहयोग करना हीं मानवता है। हमें सभी से प्रेम व सद्भाव रखने के साथ हीं सबका आदर व सम्मान करना चाहिए। मानवता को स्थापित करने के लिए भगवान यदा-कदा खुद धरती पर अवतार लेते हैं। डॉ सुरेन्द प्रसाद ने बताया श्री राधे-कृष्ण मूर्ति स्थापना सह प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों व आस-पास लोगों ने भरपूर सहयोग किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी